UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा परिणाम जल्द होगा घोषित
नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून सेशन रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक डेट्स और टाइम का एलान तो नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें : ‘देवरा’ मूवी रिव्यू: Highlights और Lowlights – Pratidin Rajdhani
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को किया गया था। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है, जिसके जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे सिंपल स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी नतीजे की जांच कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bank Holiday List in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब जून परीक्षा परिणाम लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। अपना परिणाम देखने के लिए जानकारी सबमिट करें। परिणाम डाउनलोड करें और अपने संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
ये खबर भी पढ़ें : लर्निंग रूट्स ने लॉन्च किया एआई कॉलेज फाइंडर – कॉलेज चयन का भविष्य
यूजीसी नेट जून री-एग्जाम रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की का भी इंतजार खत्म हो जाएगा। संभावना है कि एनटीए एग्जाम रिजल्ट के साथ-साथ अंतिम उत्तरकुंजी भी जारी कर देगा, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : भारत में विवाह के लिए उपयुक्त सबसे सुंदर मंदिर – Pratidin Rajdhani