RADA
मध्यप्रदेश
Trending

हाइवा से टकराई बेकाबू बस, 9 लोगों की मौत, 24 घायल, जानें कहां का है दर्दनाक हादसा

सतना । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। नादन देहात थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक (हाइवा वाहन) से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक, आभा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। रात करीब 11 बजे नादन थाने से कुछ दूर स्थित चौरसिया ढाबे के पास बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े हाइवा में जा घुसी। हादसे के समय बस में बस में 45 यात्री सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बस क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई और यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए।
सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काट कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ। मैहर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके थे।
मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि हादसा शनिवार रात लगभग 11 बजे हुआ। 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 यात्री घायल हैं। घायलों में नौ को अमरपाटन, सात को मैहर सिविल हॉस्पिटल और आठ को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार लोगों की पहचान हो पाई है। इनमें लल्लू यादव (60) पुत्र राम अवतार यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, राजू उर्फ प्रांजल (18) पुत्र जितेंद्र निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश, अम्बिका प्रसाद (55) पुत्र मोतीलाल जौनपुर, उत्तर प्रदेश और गणेश साहू (दो वर्ष) पुत्र अजय कुमार साहू निवासी नागपुर, महाराष्ट्र शामिल हैं। पांच मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका