
टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत जोन 3 क्षेत्र में बी टी आई ग्राउंड के सामने यातायात में बाधक बने लगभग 17 ठेले जप्त, लगभग 12 अवैध कब्जे हटाये गए
मुख्य मार्ग में यातायात जाम से नागरिकों को मिली त्वरित राहत, यातायात बन गया सुगम और सुव्यवस्थित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – टीम प्रहरी अभियान रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गो और बाजारों का यातायात सुगम बनाने नियमित रूप से चलाया जा रहा है.इस क्रम में आज टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के क्षेत्र अंतर्गत बीटीआई ग्राउंड के सामने मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर लगभग 17 ठेलों को कड़ाई से व्यवस्था सुधारने नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़न दस्ता के संयुक्त अभियान अंतर्गत सड़क मार्ग पर से तत्काल जप्त कर लिया गया और लगभग 12 अवैध कब्जे मुख्य मार्ग से हटाए गए, इससे बीटीआई ग्राउंड के सामने मुख्य मार्ग में तत्काल नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से त्वरित राहत मिली और यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बन गया. टीम प्रहरी का जनहितकारी अभियान रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा.


