
प्रधानमंत्री आवास योजना काठाडीह रोड मठपुरैना में 2 ब्लाॅक में किये गये अवैध कब्जे को हटाकर 58 मूल आबंटितियों को आवास का कब्जा दिलवाया गया
जोन 10 ने मुख्य मार्ग मठपुरैना को कब्जामुक्त किया
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता सुशील अहीर , योगेश यदु, उप अभियंता रविप्रभात साहू, अजय श्रीवास्तव, मुजगहन एवं टिकरापारा पुलिस थाना बल नगर निवेश जोन 10 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना निगम मुख्यालय शाखा के सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अभियान चलाकर जोन 10 के तहत काठाडीह रोड मठपुरैना में प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में ब्लाॅक नंबर 47 और 48 दो ब्लाॅक में किये गये देवार डेरा के अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गई। अवैध कब्जो हटाने के तत्काल पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना में 58 आवासो में मूल आबंटिति हितग्राहियों को आवास का कब्जा दिलवाया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग द्वारा मठपुरैना मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाते हुए बनायी गयी दुकान और ठेले खोमचो को हटाने की कार्यवाही की गई।