RADA
छत्तीसगढ़
Trending

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का छत्तीसगढ़ आगमन 6 फरवरी को

– चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में होंगे शामिल

रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह जी का 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन होगा।  शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट दोपहर 12.25 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड आएंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह जी श्री चंद्रगिरी तीर्थ में दोपहर 1.10 बजे पधारेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम के तहत आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महामुनिराज के ‘प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व  1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे से 2.40 मिनट तक  अमित शाह जी विद्यायतन समाधि स्मारक चन्द्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आयोजित विनयांजलि समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्वात  अमित शाह जी सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 2 .50 बजे छोटी बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ से अपराह्न 3.45 बजे पर माना रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह जी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गंगटोक में घूमने के अनोखे और हटके अंदाज़ इस वैलेंटाइन, प्यार भरे पलों को खास बनाने के रोमांटिक आइडियाज़! इस वैलेंटाइन्स डे, प्यार भरी फ़िल्मों के संग रोमांस का मज़ा लें नई TVS Jupiter CNG : 200KM+ माइलेज, कीमत भी दमदार!