
अंबिकापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा का आज मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में आगमन हुआ, जहां उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की झलक देखने को मिली, जहां पारंपरिक छत्तीसगढ़ी अंदाज में केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया गया। एयरपोर्ट परिसर में केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रदर्शन किया, जिसने समारोह में अनूठा रंग जोड़ा। जे.पी. नड्डा के इस दौरे से क्षेत्र में विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

