
अनूठी पॉलिसी: जरा आप भी इस पॉलिसी के बारे में जानें, मिलेगा सुकून
अनूठी पॉलिसी: जरा आप भी इस पॉलिसी के बारे में जानें, मिलेगा सुकून
भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो अपने एम्पलाइज के लिए नए-नए पॉलिसीज शुरू करते रहती है ऐसी ही भारत की एक फिनटेक कंपनी है जो एक अनूठी लीव पॉलिसी शुरू की है. यह कंपनी अपने एम्पलाइज को ब्रेकअप लीव दे रही है.

ब्रेकअप लाइव पॉलिसी:
दरअसल, फिनटेक एक स्टॉक ग्रो कंपनी है. जो अपने कर्मचारियों को ब्रेकअप के सदमे से गुजरते और अपने कर्मचारियों को सपोर्ट करने के लिए ब्रेकअप लाइव पॉलिसी दे रही है. इस लीव के बारे में कंपनी का कहना है कि कर्मचारी का रिश्ता टूटने के बाद छुट्टी से उन्हें थोड़ा सुकून मिलेगा.
नहीं देनी होगी कोई सबूत:
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए फिक्र भी जताई है. और उनके दर्द को भी समझने की बात कही है. कंपनी के इस पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को ब्रेकअप के दौरान एक हफ्ते की छुट्टी मिल सकती है. और उसे इस संबंध में कोई भी सवाल जवाब नहीं किया जाएगा. और ना ही किसी तरह का कोई सबूत मांगा जाएगा. और अगर एंप्लॉय चाहे तो मैनेजमेंट से बात करके अपनी छुट्टी बढ़ा भी सकता है.