छत्तीसगढ़
Trending

वक्ता मंच ने शीतलहर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे

रायपुर।  कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच” द्वारा रविवार की शाम आकाशवाणी चौक रायपुर में जरूरतमंदो को 101 कंबल सहित शाल, जैकेट, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए l
कम्बल स्व . ओम प्रकाश गोयल एवं स्व. कमल कांता गोयल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा उपलब्ध कराये गये थे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि इस दौरान हर धर्म , जाति और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत एक दशक से शीत ऋतु के दौरान कंबल व गर्म कपड़ों का शहर भर में वितरण किया जाता है l आयोजन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका  सिंधु झा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को सीधे तौर पर गर्माहट और आराम मिलता है।इससे जरूरतमंद लोगों में यह एहसास होता है कि समाज उनकी परवाह करता है l दान करने वालों को भी संतुष्टि और उद्देश्य की भावना महसूस होती है। इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, सिंधु झा, अभिषेक मिश्र, यशवंत यदु, ज्योति शुक्ला, मीना भारद्वाज, चंद्रा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, नुपुर साहू, दिवाकर साहू, पूर्णेश डडसेना, दुष्यंत साहू, अजय तिवारी, आलोक झा, सी एल दुबे, राजू रामटेके, रुक्मणि रामटेके , कुमार जगदलवी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l प्रबुद्धजनों ने इस अवसर पर कहा कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये संघर्ष कर रहे लोगों के मध्य कंबल वितरण की सेवा से हम सब भाव विभोर हो गए है l वक्ता मंच द्वारा पूरी शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंदों, गरीबों व बेघरों हेतु निःशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण जारी रखने की घोषणा की गई है l

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका