नई दिल्ली। वामिका गब्बी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट के साथ छोटा सा रोल निभाकर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। वामिका गब्बी ने 6 साल तक बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के लिए लव आज कल, मौसम, बिट्टू बॉस और सिक्स्टीन जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए। जब यहां बात नहीं बनी तो वह पंजाबी फिल्मी इंडस्ट्री चली गईं और वहां उन्होंने अपने लिए एक नया रास्ता अपनाया।
वामिका गब्बी ने साउथ फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब्बू स्टारर बॉलीवुड फिल्म खूफिया से मिली, जिसमें बोल्ड किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। अब उनके हाथ एक और बॉलीवुड फिल्म लग गई है, वो भी विकास बहल के साथ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वामिका गब्बी को क्वीन निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में लीड रोल मिला है। इस फिल्म में वह जया बच्चन और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एक रोमांस ड्रामा होगी, जो गोवा में सेट है। 31 साल के सिद्धांत के साथ वामिका की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखेगी, जबकि जया बच्चन उनकी मां का किरदार निभाएंगी।
अभी तक विकास बहल ने फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और ना ही फिल्म का नाम बताया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है। शूटिंग शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। सिद्धांत और वामिका अपने-अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर शूटिंग के लिए फ्री हो पाएंगे। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो सकती है।
View this post on Instagram
वामिका गब्बी जल्द ही वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी। एटली निर्मित फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास राज एंड डीके की फंतासी वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड भी है। दूसरी ओर, सिद्धांत संजय लीला भंसाली की फिल्म तुम ही हो और धड़क 2 की तैयारी में बिजी हैं।