छत्तीसगढ़

शहर में इन जगहों पर बनेगा वेंडिग जोन

शहर में इन जगहों पर बनेगा वेंडिग जोन

रायपुर। नगर पालिक निगम, रायपुर की सीमा क्षेत्रांतर्गत स्ट्रीट वेंडिंग के कार्य से होने वाले ट्रैफिक अव्यवस्था को निराकृत किये जाने एवं स्ट्रीट वेंडरों के व्यवस्थापन किये जाने हेतु प्रथम चरण में 06 स्थलो जब्बार नाला के पास पाॅम बलाजियों के सामने खम्हारडीह में, पुजारी पार्क के पास टिकरापारा में, कारीतालाब के पास आमापारा, आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे स्थित शासकीय भूमि में, बूढ़ातालाब के पास एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपडा मार्केट के पीछे की भूमि को वेंडिग जोन के रूप में विकसित किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है। उक्त स्थलों में से जब्बार नाला के पास पाॅम बलाजियों के सामने खम्हारडीह में, पुजारी पार्क के पास टिकरापारा में, एवं आमानाका फ्लाई ओव्हर के नीचे स्थित शासकीय भूमि में, वंेडिग जोन बनाये जाने हेतु टाउन वेंडिग कमेंटी द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है। जिसकी निविदा पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों के माध्यम से रेवन्यू शेयरिंग माॅडल की तर्ज पर माॅडल वंेडिग जोन बनाये जाने और संचालन-संधारण किये जाने के कार्य हेतु जारी की जा चुकी हैं। शेष स्थल कारीतालाब के पास आमापारा, बूढ़ातालाब के पास (धरना स्थल) एवं पंडरी में महालक्ष्मी कपडा मार्केट के पीछे की भूमि में टाउन वेंडिग कमेंटी के अनुमोदन की कार्यवाही की जा रही है। स्वीकृति प्राप्त होने उपंरात शेष स्थलों के लिए भी निविदा की कार्यवाही की जावेगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
महिला कोच में पुरुष यात्रियों के खिलाफ अभियान: रायपुर मंडल की सख्त कार्रवाई कम खर्च, ज़्यादा स्वाद – गैस बचाने के आसान नुस्खे सिर्फ ₹10,499 में Vivo का ये Phone आपके लिए होगा Perfect डेली लुक को बनाएं खास, गोल्ड बाली के साथ