मनोरंजन

Vidaamuyarchi Collection Report Day 3: विदामुयार्ची 3 दिनों में छू डाला 100 करोड़ का आंकड़ा

नई दिल्ली। अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी जिसका इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। पहले दिन ही इसने 26.15 करोड़ के साथ धांसू ओपनिंग ली थी। मगर दूसरे दिन इसकी कमाई में 60% गिरावट देखने को मिली थी। अब तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खबर आ रही है कि मूवी अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
विदामुयार्ची का तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 40% फीसदी का उछाल देखने को मिला है। जहां दूसरे दिन मूवी ने 10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था वहीं तीसरे दिन वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 14.62 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को तेलुगु भाषा में 14.35 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं तमिल भाषा में इसने 27 लाख कमाए हैं।
इस बीच रमेश बाला ने बताया कि अजित कुमार की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वीकेंड खत्म होने तक ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।
इन फिल्मों से हुई ‘विदामुयार्ची’ की टक्कर
‘विदामुयार्ची’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ देखने को मिला मगर अजित के एक्शन के आगे सभी फिल्मों ने घुटने टेक दिए। हालांकि दूसरे दिन की गिरावट की वजह थंडेल के साथ ही रिलीज हुई लवयापा और बैडएस रविकुमार भी हो सकती है। तीनों फिल्मों से ‘विदामुयार्ची’ को टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।
फिल्म के बजट की बात करें तो Bollymoviereviewz की खबर के अनुसार, ‘विदामुयार्ची’ को 185 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन नजर आ रही हैं।
विदामुर्याची की कहानी
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई।
फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले अपनी Holi को बनना चाहते हैं शानदार तो जाइये इन जगहों पर होलिका दहन 2025: राशि अनुसार करें ये उपाय,मिलेगी अपार सफलता