
वार्ड 57 निरीक्षण : आयुक्त विश्वदीप ने तालाब सौंदर्यीकरण, शौचालय सुधार और पार्किंग व्यवस्था के दिए निर्देश
-आयुक्त श्री विश्वदीप ने एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी सहित वार्ड 57 का किया निरीक्षण, सतबहनिया तालाब कटोरा तालाब से जलकुम्भी हटाकर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव देने, कुंदरापारा में शौचालय में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत करने, अरविन्द नगर सामुदायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था सहित प्रथम तल निर्माण करने दिए निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी सहित जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कर आवश्यक निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने वार्ड 57 के सतबहनिया तालाब की जलकुम्भी सफाई अभियान चलाकर हटाने और तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य करने शीघ्र प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी की मांग पर स्थल में दिए हैँ. आयुक्त ने कुंदरापारा में पुराने और जर्जर शौचालय में आवश्यक सुधार और मरम्मत का कार्य करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने वार्ड 57 के अरविन्द नगर में सामुदायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करवाकर प्रथम तल पर निर्माण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैँ.


