कुरूद में PVR पर फ्री में देखें द साबरमती रिपोर्ट : बीजेपी का खास आयोजन, जानें शेड्यूल
कुरूद। गुजरात गोधरा कांड की वास्तविकता पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रदर्शन भाजपा कुरूद द्वारा आगामी 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक किया जाएगा। यह आयोजन कुरूद के पीवीआर सिनेमा में होगा, जहां फिल्म के कुल 31 शो निःशुल्क दिखाए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी
ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने
‘द साबरमती रिपोर्ट’: सत्य की साहसिक प्रस्तुति
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की ऐतिहासिक और सामाजिक सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है। यह फिल्म उन घटनाओं और तथ्यों पर प्रकाश डालती है, जिन्होंने देश की राजनीति और समाज को गहराई से प्रभावित किया। भाजपा कुरूद का यह कदम जनता को इन घटनाओं की सच्चाई समझने का मौका प्रदान करता है।
कार्यक्रम की जानकारी
तारीख: 27 नवंबर से 8 दिसंबर
कुल शो: 31
स्थान: सुनीलम PVR कुरूद
इस ऐतिहासिक पहल का मुख्य उद्देश्य देश की जनता को गोधरा कांड की वास्तविकता से अवगत कराना और उन्हें तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष तक पहुंचाना है। भाजपा कुरूद ने यह सुनिश्चित किया है कि इस आयोजन में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकें, इसलिए शो को निःशुल्क रखा गया है।फिल्म देखने के लिए क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा जा रहा है।
भाजपा कुरूद ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस मौके का लाभ उठाएं और सत्य के इस ऐतिहासिक पहलू को जाने।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा”के स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani