राज्य
देश में मौसम : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान रेमल, कोलकाता में विमान और रेल सेवा बहाल
कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान रेमल, कोलकाता में विमान और रेल सेवा बहाल
देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ उत्तर और मध्य भारत समेत देश का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों (Heatwave) से जूझ रहा है, वहीं केरल में प्री-मानसून बारिश (Pre-monsoon Rains) का अलर्ट है।
इस बीच, बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone Remal) बीती रात पश्चिम बंगाल को पार कर बांग्लादेश की तरफ चला गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
ये खबर भी पढ़ें : Foods to Avoid Summer: गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए इन फूड्स से बनाएं दूरी
मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी अलर्ट (Weather Alert) घोषित किया है। चक्रवाती तूफान का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) समेत अन्य राज्यों पर भी देखने को मिला है।