राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर बेच रहे थे मिठाई, अब थमाई नोटिस
दिल्ली। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के प्रसाद के नाम पर मिठाइयां बेचने के मामले में केंद्रीय उपभोक्ता सुरक्षा प्राधिकरण ने अमेजन को नोटिस जारी किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि श्रीराम मंदिर अयोध्या के प्रसाद के नाम पर मिठाइयों की बिक्री कर अमेजन गलत कारोबारी कदम उठा रहा है. विभाग ने कहा है कि इस मामले को लेकर अमेजन से नोटिस जारी होने की तारीख से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
CCPA का कहना है कि अगर अमेजन की ओर से 7 दिन में जवाब नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के प्रावधानों के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उपभोक्ता सुरक्षा (ई-कॉमर्स) नियम 2020 के तहत गलत जानकारियां दिखाने वाले खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति देने से उपभोक्ता प्रोडक्ट की असली जानकारी को लेकर भ्रमित होते हैं।