RADA
टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया एक बेहद जरूरी अपडेट,तुरंत करें इंस्टॉल

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने आज iOS के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है। ये अपडेट व्यू वन्स फीचर में एक मेजर प्राइवेसी प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए जारी किया गया है। इस खामी के कारण यूजर्स को उन फोटो और वीडियो का एक्सेस मिल रहा था जो एक बार देखने के बाद गायब हो जाने चाहिए थे। इससे फीचर के होने का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पा रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान

इस दिक्कत को सबसे पहले सिक्योरिटी रिसर्चर रामशठ ने डिस्कवर किया था, जिन्होंने मीडियम पर एक पोस्ट में बग के बारे में डिटेल में बताया था। रिसर्चर के मुताबिक, इस खामी की वजह से कोई भी ऐप की स्टोरेज सेटिंग्स पर नेविगेट करके व्यू वन्स प्राइवेसी प्रोटेक्शन को बायपास कर पा रहा था। । सेटिंग्स> स्टोरेज एंड डेटा> मैनेज स्टोरेज में जाकर, सेंडर की चैट को लोकेट करके और मीडिया को न्यूएस्ट में सॉर्ट करके, यूजर्स अभी भी कंटेंट को एक्सेस कर सकते थे। ऐसे में व्यू वन्स फीचर को पूरी तरह यूजलेस हो जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें

पहले भी आ चुकी हैं दिक्कतें

ये पहली बार नहीं है जब व्यू वन्स फीचर ने सिक्योरिटी चैलेंज का सामना किया है। पिछले साल सितंबर में, सिक्योरिटी रिसर्चर तल बे’री (Tal Be’ery) ने WhatsApp वेब पर व्यू वन्स मीडिया को व्यू और सेव करने का एक तरीका ढूंढ लिया था, भले ही फीचर केवल प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड और iOS ऐप्स पर काम करने के लिए बना था। इस दिक्कत को दिसंबर की शुरुआत में फिक्स कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें

पिछले हफ्ते भी सामने आई थी दिक्कत

पिछले हफ्ते के अंत में, एक और दिक्कत को देखा गया था, जिससे व्यू वन्स मीडिया के रेसिपिएंट्स को इसे चैट के अंदर खोलने और बंद करने के बाद भी अनलिमिटेड देखने करने की परमिशन मिल रही थी। एंड्रॉयड पुलिस के स्टाफ गुरुवार, 23 जनवरी को इसे इंटरनली रेप्लिकेट करने में सक्षम थे। लेकिन अब ये खामी नहीं दिखाई दे रही है। इससे ये माना जा सकता है कि मेटा ने वीकेंड में एक सर्वर-साइड फिक्स रोल आउट किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सार्वजनिक रूप से इस खामी को स्वीकार नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter CNG: पहला CNG स्कूटर, माइलेज जान कर हो जायेंगे हेरान

रिसर्चर को नहीं मिलेगा रिवॉर्ड

WhatsApp की पैरेंट कंपनी, मेटा ने कन्फर्म किया कि जब रिसर्चर ने लेटेस्ट इशू रिपोर्ट किया था तो बग फिक्स पर पहले से ही काम चल रहा था। चूंकि, डिस्कवरी बग बाउंटी के लिए क्वालीफाई नहीं करती (क्योंकि मेटा को पहले से ही प्रॉब्लम के बारे में जानकारी थी)। इसलिए, कंपनी ने रिसर्चर को उनके एफर्ट्स के लिए थैंक यू कहा।

ये खबर भी पढ़ें : Vivek Oberoi Income जानकर हो जाएंगे हैरान – Pratidin Rajdhani

अपडेट के जरिए मिलेगा ये भी फीचर

लेटेस्ट अपडेट केवल प्राइवेसी की खामी को ही एड्रेस नहीं करता है। ये कई नए फीचर्स भी पेश कर रहा है। यूजर्स अब फोन नंबर सेव किए बिना कॉल्स कर सकते हैं। साथ ही अब ग्रुप कॉलिंग कैपेबिलिटीज को भी एन्हांस किया गया है। ये एडिशन्स ऐप के प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर फोकस बनाए रखते हुए ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को इंप्रूव करने का लक्ष्य रखते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : TVS EXCEL Xl100 बन रही है लोगो की सबसे अच्छी पसंद – Pratidin Rajdhani

iOS यूजर्स के लिए, लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना बेहद जरूरी है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि व्यू वन्स फीचर सही तरीके से काम करे। अपडेट ऐप स्टोर के जरिए उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर ऑटो एक्सपो 2025 का शुभारंभ – Pratidin Rajdhani

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका