टेक-ऑटोमोबाइल

WhatsApp यूजर्स अब उठा सकते हैं ChatGPT का फायदा

नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अब OpenAI के ChatGPT के साथ दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत कर सकते हैं। इस नए फीचर को एक डेडिकेटेड कॉन्टैक्ट नंबर द्वारा एक्सेस किया जाएगा। दुनियाभर के यूजर्स 1-800-242-8478 डायल करके ChatGPT को मैसेज भेज सकते हैं। ये अपडेट मेटा के लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में AI कैपेबिलिटीज को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीए मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट जारी कर रहा है। इसमें एक नया टाइपिंग इंडिकेटर भी शामिल है, जो यह पहचानना आसान बनाता है कि व्यक्तिगत और ग्रुप चैट में कौन टाइप कर रहा है। हालांकि, जो यूजर अपने स्मार्टफोन के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए एक वॉर्निंग भी है। क्योंकि मई 2025 से वॉट्सऐप, 15.1 से पहले के iOS वर्जन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगा। ऐसे में यूजर्स को ये सलाह दी जा रही है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट कर लें।
WhatsApp पर ChatGPT कैसे करता है काम?

OpenAI ने इस बात को हाइलाइट किया है कि पॉपुलर टेक्स्टिंग प्लेटफॉर्म में चैटबॉट्स के इस इंटीग्रेशन का उद्देश्य चैटजीपीटी को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाना है। खासकर उन जगहों में जहां हाई-स्पीड इंटरनेट की कमी है। वॉट्सऐप के दो बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स अब क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, रिकमंडेशन्स और न्यूज, हॉबी और ट्रिविया जैसे टॉपिक्स पर बातचीत के लिए चैटजीपीटी का फायदा उठा सकते हैं।

चुनौतियों के बीच विस्तार को गति देना
नई सुविधा ChatGPT की पहुंच का विस्तार करने, रेवेन्यू जनरेट करने और AI ऑपरेशन्स के लिए बढ़ती कंप्यूटिंग लागतों के बीच निवेशकों की मांगों को पूरा करने के OpenAI के प्रयास का हिस्सा है। यह घोषणा ओपनएआई की ‘क्रिसमस के 12 दिन’ सीरीज का एक हिस्सा है। कंपनी ने पहले ही सोरा टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म और 200 अमेरिकी डॉलर (जो लगभग 16,000 रुपये है) प्रति माह की कीमत पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुरू की है। जो कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल का एक्सेस ऑफर करता है।
OpenAI ने साफ किया कि WhatsApp पर ChatGPT का इंटीग्रेशन एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है, जिसका मतलब ये है कि इसकी फंक्शनैलिटी और एवेलिबिलिटी डेवलप हो सकती है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है