
कार और 10 लाख न मिले तो बहू को उतारा मौत के घाट, फिर फां/सी पर लटकाया—बिजनौर में नवविवाहिता की सनसनीखेज हत्या!
Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र से दहेज हत्या का एक बेहद गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना धामपुर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार, इस घटना को लेकर 18 दिसंबर को मृतका के परिजनों ने थाने में लिखित तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वेगेनार कार और 10 लाख रुपये की मांग
परिजनों की शिकायत में बताया गया कि मृतका को उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि ससुराल पक्ष वेगेनार कार और 10 लाख रुपये नकद की मांग कर रहा था। मांग पूरी ना होने पर मृतका के साथ गाली-गलौज, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया गया। अंत में ससुराल वालों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
तहरीर के आधार पर थाना धामपुर में दहेज हत्या सहित संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए कलीम पुत्र सलीम, फरजाना पत्नी सलीम निवासी ग्राम सेढा, थाना धामपुर को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या में इस्तेमाल चुन्नी बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई एक बहुरंगी चुन्नी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह बरामदगी मामले में अहम सबूत मानी जा रही है और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

