
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं उपायुक्त डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत जोन क्रमांक 7 के राजस्व विभाग द्वारा जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू के नेतृत्व में अभियान चलाकर बकायादारों की दुकानों में सीलबंद की कार्यवाही की गयी।

सीलबंद की कार्यवाही के दौरान स्थल पर वार्ड क्रमांक 23 के बुद्धि सागर साहू से 46300 रूपये, अभिजीत दास से 39639 रूपये, पवन टाटेड से 454000 रूपये, प्रमित नियोगी से 159150 रूपये तथा वार्ड क्रमांक 39 समता कॉलोनी से आशीष डीडवानिया से 223000 रूपये तथा फणीश्वर निषाद वार्ड क्रमांक 23 से 222330 रूपये, वार्ड क्रमांक 38 से संजय ठाकुर से 137736 रूपये का बकाया राजस्व स्थल पर तत्काल प्राप्त हुआ।