
Winter Skin Care: ठंड में में त्वचा नहीं दिखेंगे बेजान और ड्राई, बस अपना लें ये 6 उपाय
सर्दियों में त्वचा अपनी चमक और नमी खो देती है, जिससे चेहरा रूखा और बेजान नजर आने लगता है. इसलिए इस शुष्क मौसम में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हालांकि स्किन केयर के लिए घरेलू उपचार सबसे अच्छे होते हैं क्योंकि वे प्रभावी होते हैं और उनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. ऐसे में आज हम ठंड के महीने में रूखी त्वचा की देखभाल करने के 9 तरीके बता रहे हैं, जिससे विंटर (sardi me skin ka khayl kaise rakhein) में आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी.
सर्दियोंं के लिए फेस पैक
सर्दियों का मौसम अपनी ठंडक के साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम भी लेकर आता है। इस मौसम में नमी की कमी, तेज हवा और कम ह्यूमिडिटी के कारण त्वचा रूखी, बेजान और फटी हुई दिखने लगती है। ऐसे में स्किन को ज्यादा पोषण, हाइड्रेशन और मॉइस्चर की जरूरत होती है। सर्दियों में त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए बाजार में कई प्रकार की क्रीम, लोशन और अन्य ढेर सेरा प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन आज के बदलते हुए जमाने में भी घरेलू नुस्खों से बना होममेड फेस पैक (Sardiyo ke Liye Homemade Face Pack) सर्दियों में सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प माना जाता है। घर पर बने हुए नेचुरल फेस पैक स्किन को प्राकृतिक पोषण देते हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के गहराई से निखार लाते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में कौन से घरेलू फेस पैक त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
दूध और हल्दी फेस पैक-
नेचुरल ग्लो और मॉइस्चर के लिए सर्दियों में चेहरे पर दूध और हल्दी का फेस पैक लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हल्के से एक्सफोलिएट करके मृत कोशिकाएं हटाता है, जबकि हल्दी त्वचा को चमकदार और साफ बनाती है। सर्दियों में दूध और हल्दी का फेस पैक लगाने से त्वचा मुलायम बनती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध, एक चुटकी हल्दी और 1 चम्मच चावल का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में चेहरे पर असर दिखने लगेगा।
दही और शहद फेस पैक – नेचुरल मॉइस्चर लॉक करने वाला पैक
सर्दियों में त्वचा की नमी को लॉक करने के लिए दही और शहद का फेस पैक बेस्ट होता है। दही में प्रचुर मात्रा में प्रोबायोटिक्स और विटामिन B12 होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है। शहद एक नेचुरल हुमेक्टैंट है, जो त्वचा की नमी को लॉक करता है और सर्दियों में फटती त्वचा को ठीक करता है। जिन लोगों की त्वचा सर्दियों में फटने लगती है, उन्हें दही और शहद फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें।
एलोवेरा और विटामिन-E पैक –
डीप हाइड्रेशन के लिए सर्दियों में अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है, तो आप एलोवेरा और विटामिन-E पैक ट्राई कर सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा की जलन, सूखापन और खिंचाव दूर करते हैं। वहीं विटामिन-E एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हुए स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन E कैप्सूल का जेल निकाल मिलाएं। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले लगाएं और 20 मिनट बाद साफ कर लें। ये फेस पैक त्वचा को हाइड्रेशन देकर चेहरे को मुलायम बनाता है।
केला और शहद पैक – इंस्टेंट ग्लो के लिए
सर्दियों में चेहरे को ग्लो देने के लिए केले और शहद पैक का मास्क बहुत अच्छा होता है। केले में मौजूद पोटैशियम, विटामिन A, B और C त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। यह सर्दियों में फटी हुई और बेजान त्वचा को तुरंत ग्लोइंग बनाता है। शहद के एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण, त्वचा को ड्राईनेस से बचाकर मुलायम बनाते हैं। केला और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में आधा पका हुआ केला और 1 चम्मच शहद को मसलकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को 10 मिनट चेहरे पर लगाकर बाद में पानी से धो लें।
बेसन, हल्दी और दही पैक- डीप क्लीनिंग और नेचुरल ब्राइटनेस
बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है, दही मॉइस्चराइज करता है और हल्दी स्किन को ब्राइट बनाती है। सर्दियों में ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह फेस पैक बेहद अच्छा है, क्योंकि यह तेल संतुलित रखते हुए ग्लो भी बढ़ाता है। बेसन, हल्दी और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक पोर्स को कसींग करता है और स्किन टोन भी बराबर करता है।

