बिलासपुर। बिल्हा 112 टीम को ग्राम बिटकुली में एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लेने की सूचना प्राप्त हुई। जिसका हालत बहुत गंभीर है अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं है। बिल्हा 112 टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए 11 मिनट में पहुंच कर तत्परता से पीड़िता को उसके परिजन के साथ डायल 112 वाहन से सीएचसी बिल्हा भर्ती किया गया। जिससे महिला की जान बच सकी। कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं बिल्हा 112 के आरक्षक 959 जयशंकर साहू एवं चालक आजू राम का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

