
छत्तीसगढ़
Trending
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला फाउंडर्स मीट अप: मुख्य वक्ता शार्क टैंक फेम इशा झावर
-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को इनोव8 कोवर्किंग स्पेस आईएसबीटी में महिला उद्यमियों हेतु महिला फाउंडर्स मीट अप, मुख्य वक्ता रिपीट गुड की फाउंडर एवं सीईओ शार्क टैंक इंडिया फेम इशा झावर l

रायपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को संध्या 4 बजे से 6 बजे तक राजधानी शहर रायपुर के भाठागांव में आईएसबीटी परिसर स्थित इनोव8 कोवर्किंग स्पेस में महिला उद्यमियों हेतु निःशुल्क महिला फाउंडर्स मीटअप का आयोजन रखा गया है. इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में रिपीट गुड की फाउंडर और सीईओ शार्क टैंक इंडिया फेम इशा झावर होंगी.