
‘कृष’: भारत की पहली सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ भारत की पहली सुपरहीरो फ्रेंचाइजी मानी जाती है। इसकी शुरुआत 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। राकेश रोशन ने इसे अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर बनाया। इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। इन तीनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। तभी से ‘कृष 4’ को लेकर फैंस के बीच हलचल बनी हुई है।

राकेश रोशन ने किया ‘कृष 4’ पर बड़ा खुलासा फ्रेंचाइजी के निर्माता और ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में ‘कृष 4’ को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “फिल्म पर काम जल्द शुरू होने वाला है। फिलहाल, हमें बजट और स्केल को लेकर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ‘कृष 4’ का बजट काफी बड़ा है, और अगर इसे कम किया गया, तो हमें कहानी के साथ समझौता करना पड़ेगा। लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहता। हमारी कोशिश है कि फिल्म सही स्केल और बजट के साथ बने, ताकि दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।” ऋतिक रोशन ने भी ‘कृष 4’ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “अभी मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। लेकिन हां, स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। फैंस से कहना चाहूंगा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। फिल्म तब ही शुरू होगी जब हर चीज सही जगह पर आ जाएगी।”
कास्टिंग और कहानी को लेकर उड़ रहीं अफवाहें ‘कृष 4’ की कास्टिंग और कहानी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। फैंस नई कास्ट और प्लॉटलाइन को लेकर कयास लगा रहे हैं। हालांकि, ऋतिक ने साफ कर दिया है कि अभी किसी भी चीज को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं दी जा सकती। फैंस ‘कृष 4’ के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह फ्रेंचाइजी भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म है, जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। राकेश और ऋतिक रोशन के बयानों ने फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है। अब देखना यह है कि ‘कृष 4’ कब बड़े पर्दे पर दस्तक देती है और क्या यह पहले की तरह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है।