
बर्न (स्विट्जरलैंड) । विश्व प्रसिद्ध गायिका कैटरिना वैलेंटे का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्विस इंफो.सीएच ने उनके प्रेस प्रवक्ता गुंथर ह्यूबर के हवाले से यह खबर दी। ह्यूबर ने बताया कि वह स्विट्जरलैंड के लुगानो में अपने घर पर रहती थीं। उन्होंने नौ सितंबर को अंतिम सांस ली। उन्हें ऑल पेरिस इज ड्रीमिंग ऑफ लव की प्रस्तुति से दुनिया भर ख्याति मिली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में रखेंगे ये 7 चित्र – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना – महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा Pratidin Rajdhani
अपने लंबे करियर में वैलेंटे ने मुख्य रूप से 1950 और 1960 के दशक में सदाबहार गीत गाए। उनमें गैंज पेरिस ट्रौमट वॉन डेर लीबे, त्सचाऊ, त्सचौ, बम्बिना या इट्सी बिट्सी टीनी वेनी होनोलूलू स्ट्रैंडबिकिनी प्रमुख हैं। उन्होंने जर्मन, इतालवी, फ्रेंच, अंग्रेजी और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए। उन्होंने चांसन, जैज और पॉप गीतों को नया अंदाज देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2005 में वह निजी जीवन में चली गईं और फेसबुक पर सक्रिय रहीं।
ये खबर भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया की टॉप 7 फिल्में – Pratidin Rajdhani
वैलेंटे का जन्म 1931 में पेरिस में इतालवी संगीतकार परिवार में हुआ।
ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani

