RADA
खेल

रिद्धिमान साहा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन बंगाल के साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला। साहा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह कब अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे। 31 जनवरी को वह आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में अपना आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच खेलने उतरे।
रिद्धिमान साहा, 31 जनवरी को जारी रणजी ट्रॉफी में अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे। साहा ने करीब 20 साल चले लंबे क्रिकेट करियर को आखिरकार विराम दे दिया। इस मैच से पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहआशीष गांगुली ने साहा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही जब वह मैदान पर खेलने के लिए उतरे तो उन्हें साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

बीसीसीआई ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साहा को गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं, साहा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, इस मैदान पर हर कदम एक याद रखता है, हर पल इस अविश्वसनीय यात्रा का एक अध्याय है। खेल, सबक और इस सब के दौरान अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। जैसे-जैसे एक अध्याय अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुंचता है, खेल के लिए प्यार हमेशा के लिए बना रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi)

पहली पारी में नहीं खुला खाता
मैच की बात करें तो बंगाल की टीम पंजाब के सामने है। बंगाल ने पहली पारी में 343 रन बनाए। रिद्धिमान साहा पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इससे पहले पंजाब ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। वह अभी 88 रन पीछे है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका