
नई दिल्ली। अपने इनोवेशन के लिए मशहूर, ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड, शाओमी इंडिया ने कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कैटरीना कैफ शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी, और टेबलेट्स का प्रमोशन करेंगी। शाओमी को भारत में दस साल पूरे हो रहे हैं और इस समय किया गया यह गठबंधन हर किसी तक इनोवेशन पहुँचाने की शाओमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। इस गठबंधन में कैटरीना की वैश्विक अपील और आकर्षक सुंदरता सिमटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Foods to Lower Cholesterol: इन चीजों को खाने से घटेगा कोलेस्ट्रॉल
कैटरीना कैफ एक सफल बॉलिवुड अभिनेत्री हैं। भारतीय फिल्म उद्योग और विश्व में उनकी एक अलग पहचान है। वो इनोवेशन, स्टाईल और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो शाओमी के मुख्य गुण हैं। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव ब्रांड के बढ़ते ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। कैटरीना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाकर शाओमी ग्राहकों से अपना जुड़ाव मजबूत करना और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले महत्वाकांक्षी भारतीयों के बीच अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है।
अनुज शर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शाओमी इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में इनोवेशन पेश करते हुए दस साल पूरे होने के साथ शाओमी परिवार में एक बार फिर कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। उनकी शिष्टता, व्यापक अपील, और हमारे दर्शकों से गहरे जुड़ाव के कारण वो हमारे अगले चैप्टर के लिए उपयुक्त एम्बेसडर हैं। शाओमी और कैटरीना, दोनों में लोगों से गहरा जुड़ाव विकसित करने की अद्वितीय क्षमता है। अपने इस गठबंधन के साथ हम मिलकर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी हर व्यक्ति तक पहुँचाएंगे।’’
ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात
शाओमी का नया चेहरा बनने पर उत्साहित कैटरीना कैफ ने कहा, ‘‘मैं शाओमी परिवार में फिर से शामिल होकर बहुत उत्साहित हूँ। यह बहुत ही रोमांचक समय है, जब यह ब्रांड लोगों के जीवन में इनोवेशन लाने के दस साल पूरे कर रहा है। शाओमी भारत में बहुत मशहूर है और उनकी इनोवेशन की प्रतिबद्धता की मैं बहुत सराहना करती हूँ। मुझे लगातार विकास कर रहे इस ब्रांड का हिस्सा बनने और इसकी प्रतिष्ठित विरासत में अपना योगदान देने की खुशी है। मैं शाओमी का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूँ, इस ब्रांड को पूरे देश के लोग पसंद करते हैं। मैं शाओमी की इनोवेटिव दुनिया में अपने फैंस से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।’’
प्रतीक दास, एसोसिएट डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनरशिप्स एंड अलायंसेज़, शाओमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमें शाओमी इंडिया और कैटरीना कैफ के बीच गठबंधन की घोषणा करने की खुशी है। इस पार्टनरशिप के साथ दो प्रतिष्ठित ब्रांड एक साथ आए हैं, जो भारतीय ग्राहकों के साथ गहरा जुड़ाव रखते हैं। हमारा मानना है कि कैटरीना कैफ का आकर्षण और शाओमी की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी एक शक्तिशाली तालमेल बनाएगी, जो हर उम्र के ग्राहकों को प्रेरित करेगा।’’
शाओमी इंडिया देश के सभी परिवारों में एक सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ सुंदरता का प्रतीक हैं। ये दोनों मिलकर इस पार्टनरशिप के साथ शुरू हुए दिलचस्प अभियान द्वारा त्योहारों का उत्साह बढ़ाएंगे।
शाओमी और कैटरीना कैफ मिलकर शाओमी ब्रांड का अनुभव पेश कर रहे हैं, वहीं वो टेक्नोलॉजी और बॉलिवुड ग्लैमर के बेहतरीन संगम का प्रतीक बनकर टेकप्रेमियों का पसंदीदा विकल्प बनना चाहते हैं।