खेल

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच में जमाया अर्धशतक

नई दिल्ली। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही थी, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार काम किया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाते हुए राहुल के साथ मिलकर वो काम किया है जो 20 साल से नहीं हुआ था।
भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी। यशस्वी खाता तक नहीं खोल पाए थे। राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था। दूसरी पारी में इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए पेरशानी खड़ी कर दी है और शतकीय साझेदारी की है।
यशस्वी का अर्धशतक
यशस्वी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में गलती सुधारी और धैर्य के साथ विकेट के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी दूसरी ही पारी में उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्हें राहुल का साथ मिला। दोनों ने मिलकर शतक जमाया। इसी के साथ इन दोनों ने वो काम कर दिया जो 20 साल से नहीं हुआ था।
20 साल पहले जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तब आखिरी बार भारत की किसी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। उस सलामी जोड़ी का हिस्सा तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और आकश चोपड़ा था। इन दोनों ने सिडनी में साल 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद अब यशस्वी और राहुल ने ये काम किया है।
यशस्वी का रिकॉर्ड
वहीं यशस्वी ने भी अर्धशतक बनाते हुए अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। वह ओप्टस स्टेडियम में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 330 दिन की उम्र में ये काम किया। इससे पहले इस मैदान पर सबसे कम उम्र में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड मेजबान टीम के ट्रेविस हेड के नाम था। हेड ने साल 2018 में इस मैदान पर अर्धशतक जमाया था। ये काम उन्होंने 24 साल 350 दिनों में किया था। उनके बाद मार्नस लाबुशेन का नंबर आता है। लाबुशेन ने 2019 में 25 साल 173 दिन की उम्र में इस मैदान पर अर्धशतक जमाया था।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में