पर्यावरण स्वच्छता स्वास्थ्य सुरक्षा संकल्प के साथ योग शिविर का समापन
पर्यावरण स्वच्छता स्वास्थ्य सुरक्षा संकल्प के साथ योग शिविर का समापन
21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस आते तक रायपुर को पूर्णतः योग के रंग में रंगने की तैयारी भारतीय योग संस्थान,रायपुर के समस्त शिक्षक कर रहे है । रायपुर में लगातार रोग निवारण शिविर,बाल संस्कार शिविर का आयोजन विभिन्न केंद्रों में कर रहे है आज तीन दिवसीय शिविर जो 6 केंद्रो में संचालित हो रहे थे,आक्सीजोन गार्डन योग केंद्र,बुढातालाब गार्डन योग केंद्र,श्री सिद्धिविनायक शिव साई हनुमान मंदिर योग केंद्र, उत्तम वाटिका योग केंद्र, अम्बेडकर पार्क योग , सार्वजनिक उद्यान योग केंद्र में लगभग 1000 साधकों ने इसका लाभ लिया, योग के प्रति जागरूक करने के लिए संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मई और जून माह में निःशुल्क रोग निवारण शिविरों का आयोजन करता है*योग आज हमारी जीवन की आवश्यकता है,जिसने भी योग को अपनाया है, अपना जीवन सुखी बनाया है I*इस शिविर में सूक्ष्म क्रियाऐ,आसन,प्राणायाम,ध्यान ,यौगिक मुद्राओ और शुद्धि क्रियाओ के अभ्यास के साथ मधुमेह रोग पर जानकारी देते हुए,योग शिक्षकों द्वारा योग साधना कराई जाती है।*कार्यक्रम के समापन में स्वास्थ्य,स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्प दिलवाई जाती है पश्चात राष्ट्रीय भावना जागृत करने राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया जाता है I सभी केंद्रो योग शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं में कंवलजीत,सपना,रिया,लता, सविता,पिंकी,सरिता,गायत्री, रीना,संदीप,विश्वकर्मा,कल्पना लूनिया,वाय एन सिंग,बजाज,वंदना,राजेश डागा,राजेश अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा