
रायपुर। विश्व आयुर्वेद परिषद एवं सीजी महिला मंच द्वारा योग दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. भूषण लाल जांगड़े पूर्व सांसद विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ. मनोहर लहजा एवं अध्यक्षता डॉ. सुनील दस संयुक्त संचालक आयुष ने दीप प्रज्वलन कर किया सर्वप्रथम सभी को सामान्य आसान जो कुर्सी या सोफा से हो सकता के बारे में बताया गया एवं योग आयुर्वेद के साथ किस प्रकार स्वास्थ्य रहा जाता है पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एक कुलश्रेष्ठ ,डॉ. पतंजलि दिवान , राकेश दुबे योग आयोग सदस्य, संजीव कुमार सोनी ( SASHAM) , महिला मंच से सचिव शताब्दी पांडेय ने योग आयुर्वेद के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठन से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति थी ।