नई दिल्ली। यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) ने देश में डिजिटल लेनदेन को काफी लोकप्रिय बना दिया है। कई लोग छोटे से बड़ा पेमेंट फोनपे, पेटीएम और गूगल पे के जरिए ही करते हैं। किराना शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट हर जगह लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे है। इसके चलते लोगों ने कैश रखना लगभग कम करना कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani
यूपीआई पेमेंट पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। पहले जहां यूपीआई पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट जरूरी था अब ऐसा नहीं है। यानी अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं। यहां हम आपको बिना अकाउंट के यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं इसकी जानकारी दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर
बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट
NPCI ने हाल ही में डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम लांच किया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं। इससे पहले यूपीआई सर्विस को यूज करने के लिए बैंक अकाउंट का होना जरूरी है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी को एक्टिव करने के लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल और आधार कार्ड का लिंक होना भी जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर
एनसीपीआई के नए फीचर के बाद यूपीआई सर्विस के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। अब यूजर्स अपने सेविंग अकाउंट से दूसरे के लिए यूपीआई अकाउंट बना सकते हैं। इस सर्विस को इनेबल करने के लिए यूजर्स को एक छोटा सा वेरिफिकेशन करना होता है, जिसके बाद यूजर्स पेमेंट कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ
प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास रहेगा पूरा कंट्रोल
यूपीआई के इस फीचर की मदद से एक बैंक अकाउंट से परिवार के दूसरे मेंबर यूपीआई अकाउंट मैनेज कर पाएंगे। इसके साथ ही प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास ही फुल कंट्रोल रहेगा। प्राइमरी अकाउंट होल्डर लिंक अकाउंट को पेमेंट की एक्सेस इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान
बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं:
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको यूपीआई पेमेंट ऐप में UPI सर्किल में क्लिक कर ‘ऐड फैमिली एंड फ्रेंड’ पर टैप करना है।
स्टेप 2 – अब आपको सेकेंडरी UPI ID करनी है। इसके लिए आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से उसका नंबर सीधे एड कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर
स्टेप 3 – इसके बाद आपको सेकेंडरी अकाउंट की लिमिट और हर पेमेंट की अप्रूवल सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 4 – सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन मिलेगा। एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर यूपीआई अकाउंट से लेन-देन कर पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – छत्तीसगढ़ दर्शन – Pratidin Rajdhani