लाइफ स्टाइल
Trending

कोरियन लोगों की तरह चमकने लगेगी स्किन, सुबह उठकर अपनाएं ये आसान टीप्स्

स्किन की ब्यूटी और चमक बढ़ाने के लिए आजकल कोरियन ब्यूटी टिप्स काफी पसंद किया जा रहा है. इससे चेहरे से दाग-धब्बे मिट जाते हैं. सुबह उठने के बाद कुछ काम करने से चेहरे की सुंदरता बनी रहती है.

इन दिनों ग्लोइंग स्किन के लिए कोरियन ब्यूटी टिप्स काफी ट्रेंड में है. बेदाग और साफ-सुथरी त्वचा के लिए ज्यादातर लोग कोरियन को ही फॉलो कर रहे हैं. क्योंकि कोरियाई स्किन केयर टिप्स (Korean Skin Care Tips) त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ उसे बेहतर बनाने पर फोकस है. अगर आप भी अपनी त्वचा खिली-खिली और चमकदार बनाना चाहती हैं तो सुबह-सुबह उठकर कुछ स्किन केयर रुटीन फॉलो करना चाहिए. यहां जानिए त्वचा को जवां, ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स…

पानी से धोएं चेहरा सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ करें. इससे स्किन फ्रेश फील करेगी और उसपर जमी गंदगी हट जाएगी. इससे स्किन हाइड्रेट भी बनी रहती है. ऐसा करने से स्किन से हवा अच्छी तरह पास करती है.

पानी से धोएं चेहरा 

सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ करें. इससे स्किन फ्रेश फील करेगी और उसपर जमी गंदगी हट जाएगी. इससे स्किन हाइड्रेट भी बनी रहती है. ऐसा करने से स्किन से हवा अच्छी तरह पास करती है.

टोनर अप्लाई करें

पानी से चेहरे को साफ करने के बाद टोनर लगाएं. कॉटन बॉल में लगाकर इसे चेहरे या स्किन पर थपकी देते हुए लगाएं. इसे हथेलियों पर लगाकर त्वचा पर थपथपाकर लगाएं. इससे त्वचा का PH लेवल बैलेंस रहता है.

टोनर अप्लाई करें

पानी से चेहरे को साफ करने के बाद टोनर लगाएं. कॉटन बॉल में लगाकर इसे चेहरे या स्किन पर थपकी देते हुए लगाएं. इसे हथेलियों पर लगाकर त्वचा पर थपथपाकर लगाएं. इससे त्वचा का PH लेवल बैलेंस रहता है.

सीरम लगाएं

टोनर लगाने के बाद अच्छी क्वालिटी का सीरम लगाना न भूलें. सीरम लगाने से स्किन पर एंटी-एजिंग असर करता है. स्किन की कई समस्याओं जैसे फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिग्मेंटेशन, झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है.

सीरम लगाएं

टोनर लगाने के बाद अच्छी क्वालिटी का सीरम लगाना न भूलें. सीरम लगाने से स्किन पर एंटी-एजिंग असर करता है. स्किन की कई समस्याओं जैसे फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिग्मेंटेशन, झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है.

आंखों के आसपास क्रीम लगाएं

अब आंखों के आसपास की त्वचा पर क्रीम लगाएं. चूंकि यह बेहद नाजुक त्वचा होती है, इसलिए सीरम और फेस क्रीम इस हिस्से के लिए सही नहीं है. इसे हाइड्रेटेड और सेफ रखने के लिए कोरियन खास तरह का क्रीम लगाते हैं. अच्छी क्रीम को उंगलियों पर लेकर आंखों के कोने और बाहरी हिस्से पर आसानी से लगाएं.

आंखों के आसपास क्रीम लगाएं

अब आंखों के आसपास की त्वचा पर क्रीम लगाएं. चूंकि यह बेहद नाजुक त्वचा होती है, इसलिए सीरम और फेस क्रीम इस हिस्से के लिए सही नहीं है. इसे हाइड्रेटेड और सेफ रखने के लिए कोरियन खास तरह का क्रीम लगाते हैं. अच्छी क्रीम को उंगलियों पर लेकर आंखों के कोने और बाहरी हिस्से पर आसानी से लगाएं.

मॉइस्चराइजर लगाएं 

आंखों के पास क्रीम लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे त्वचा को पोषण मिलता रहता है. स्किन हाइड्रेटेड और चमक बनी रहती है. ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर ही यूज करना चाहिए. चेहरे से लेकर गर्दन तक इससे मसाज करें. इन कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर अपनी त्वचा की चमक बढ़ा सकते हैं.

मॉइस्चराइजर लगाएं

आंखों के पास क्रीम लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे त्वचा को पोषण मिलता रहता है. स्किन हाइड्रेटेड और चमक बनी रहती है. ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर ही यूज करना चाहिए. चेहरे से लेकर गर्दन तक इससे मसाज करें. इन कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर अपनी त्वचा की चमक बढ़ा सकते हैं.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान