Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

यूट्यूब ला रहा नया फीचर, बिना जरूरत नहीं चलेगा वीडियो

यूट्यूब ला रहा नया फीचर, बिना जरूरत नहीं चलेगा वीडियो

Google ओन्ड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube की तरफ से जल्द एक नया स्लीप फीचर टेस्ट लाया जा रहा है। यह फीचर प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए है।

ये खबर भी पढ़ें : अभिनेता विक्रांत मैसी फिर से चर्चा में, इस वजह से भड़के

इस नए फीचर का मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है और एक कॉमन प्रॉब्लम को सॉल्व करना है, जिसमें वीडियो देखते-देखते सो जाना शामिल है। ये एक्सपेरिमेंटल फीचर यूजर्स को एक फिक्स टाइम के बाद वीडियो प्लेबैक को ऑटोमेटिकली पॉज करने की इजाजत देता है, जो उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स या कूलिंग म्यूजिक सुनकर सोना पसंद करते हैं। मतलब अगर आप YouTube देखते या सुनते हुए सो जाते हैं, तो यूट्यूब अपने आप काम करना बंद कर देगा।

ये खबर भी पढ़ें : अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में देशभर के डॉक्टर एकजुट

इन प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद है ये फीचर
हालांकि ये फीचर बहुत सिंपल लग सकता है, लेकिन इसकी गैर-मौजूदगी कई यूजर्स के लिए एक नोटिस करने वाली बात रही है। Spotify जैसे प्लेटफॉर्म्स ने कुछ समय से स्लीप टाइमर्स ऑफर किए हैं, और यहां तक कि TikTok ने भी इसी तरह की फंक्शनैलिटी के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। YouTube इस पार्टी में लेट है लेकिन ये आखिरकार इस फीचर को अपने पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ला रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका से हार के बाद अब इन टीमों से होगी भारत की टक्‍कर; जानिए पूरा शेड्यूल

फिक्स्ड टाइम के लिए लगा सकते हैं टाइमर
स्लीप टाइमर को एक्सेस करने के लिए, प्रीमियम सब्सक्राइबर साइन अप कर सकते हैं, मोबाइल डिवाइस या डेस्कटॉप पर YouTube खोल सकते हैं और एक वीडियो प्ले करते समय सेटिंग्स मेनू पर जा सकते हैं। एक बार इनेबल करने के बाद, यूजर्स 10 से 60 मिनट तक की टाइमर ड्यूरेशन में से सेलेक्ट कर सकते हैं, या वीडियो के एंड पर प्लेबैक को पॉज करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अब ई-वाहनों का जमाना, बढ़ी 55% बिक्री, ई-बाइक का भी चलन ज्यादा

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button