RADA
व्यापार
Trending

जोमैटो का नया नाम होगा ‘इटरनल’, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपना नाम बदलने का ऐलान किया है। अब कंपनी का आधिकारिक नाम जोमैटो लिमिटेड से बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ कर दिया जाएगा। हालांकि, जोमैटो ऐप का नाम पहले जैसा ही रहेगा और ग्राहक पहले की तरह इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। बदलाव सिर्फ कंपनी के आधिकारिक नाम और शेयर बाजार में उसकी पहचान के तौर पर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद लिया गया फैसला – जोमैटो ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद ही आंतरिक तौर पर ‘इटरनल’ नाम का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि इस नाम बदलाव का मकसद कंपनी और उसके ब्रांड्स के बीच स्पष्ट अंतर बनाना है

जोमैटो के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कहा,
“हमने पहले ही तय कर लिया था कि जब हमारी कंपनी जोमैटो से आगे बढ़कर एक नई ऊंचाई हासिल कर लेगी, तब हम इसका नाम बदल देंगे। अब, ब्लिंकिट के साथ मिलकर हमें लगता है कि वह समय आ गया है। इसीलिए, अब हम आधिकारिक रूप से जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर रहे हैं।”

जोमैटो ऐप पहले जैसा ही रहेगा – इस बदलाव का जोमैटो ऐप के उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी ग्राहक पहले की तरह फूड ऑर्डर करने के लिए जोमैटो ऐप का ही इस्तेमाल करेंगे। बदलाव केवल कंपनी के आधिकारिक नाम में किया गया है, जो अब शेयर बाजार में इटरनल लिमिटेड के नाम से लिस्ट होगी

इटरनल के तहत होंगे ये बड़े बिजनेस

नाम बदलने के बाद इटरनल लिमिटेड के तहत चार प्रमुख कारोबार शामिल होंगे:

  1. जोमैटो – फूड डिलीवरी सर्विस
  2. ब्लिंकिट – क्विक कॉमर्स (जल्दी डिलीवरी वाली सर्विस)
  3. डिस्ट्रिक्ट – डाइनिंग और टिकट बुकिंग सर्विस
  4. हायपरप्योर – सप्लाई चेन सॉल्यूशंस

कंपनी के मुनाफे में गिरावट, लेकिन कमाई बढ़ी – वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में जोमैटो के मुनाफे में 57% की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 176 करोड़ रुपये से घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी की कुल कमाई 64% बढ़कर 5,404 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने शेयरधारकों को जानकारी दी कि वह इस साल के अंत तक पूरे देश में 1,000 नए ब्लिंकिट स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। जोमैटो ने अपने बिजनेस को और मजबूत करने और नए क्षेत्रों में विस्तार करने के मकसद से इटरनल लिमिटेड नाम अपनाने का फैसला किया है। कंपनी अब फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विस और सप्लाई चेन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है। यह नाम बदलाव कंपनी के अगले फेज की शुरुआत का संकेत है

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका