
सभापति सूर्यकांत राठौड,सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, महेन्द्र खोडियार, जोन अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षदों ने दी शुभकामनाएं

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर पूजा – अर्चना उपरांत जोन 7 की जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण करने पर जोन कार्यालय पहुंचकर प्रमुख रूप से रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, वित्त विभाग अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, जोन 8 जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर,जोन 10 जोन अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी, पार्षद आनंद अग्रवाल, अजय साहू, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, सनत बैस, सहित निगम जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे, जोन सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू सहित जोन 7 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों ने उन्हें बुके प्रदत्त कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।