
मुठभेड़ में मारे गयें 05 लाख के इनामी माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमेटी ACM समेत Militia Company के सदस्य ।

मुठभेड़ के दौरान दो DRG जवानों को मामूली चोटें आईं l घायलों जवानों की हालत खतरे से बाहर और सामान्य है l
मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना l
मुठभेड़ में माओवादियों का कैम्प ध्वस्त मुठभेड़ स्थल से 01 नग इंसास रायफल, 02 नग 12 बोर , 01 नग BGL Launcher सहित डेरा से हथियार एवं भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद ।
छत्तीसगढ़: नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत् जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, कोरचोली के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादी DVCM दिनेश मोड़ियम एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ ,कोबरा 202 एंव केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
अभियान के दौरान दिनांक 01/02/2025 के प्रातः लगभग 08:30 बजे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का के जंगल में माओवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही । मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 08 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार एवं अन्य सामग्री सहित बरामद हुआ । मुठभेड़ में मारे गये माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी ACM समेत Militia Company के सदस्य है ।
ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च
1. कमलेश नीलकंठ उम्र 24 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर,एरिया कमेटी, ACM ईनाम 05.00 लाख रूपये
2. ताती कमलू पिता सोमा उम्र 30 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, ईनाम 03.00 लाख
रूपये
3. मंगल ताती पिता सुक्कु ताती उम्र 35 वर्ष पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, ईनाम – 03.00
लाख रूपये
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
4. लच्छु पोटाम पिता बुड़ता उम्र 40 वर्ष ,मिलिशिया कमाण्डर, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी, ईनाम-
01.00 लाख रूपये
5. शंकर ताती पिता सुक्कू ताती उम्र 26 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख
रूपये
ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
6. राजू ताती पिता सुक्कू ताती, पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, ईनाम -01.00 लाख
7. विज्जू पदम पिता मुन्ना पदम उम्र 22 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, ईनाम 01.00
लाख रूपये
8. सन्नू ताती पिता स्व0मासा उम्र 40 वर्ष पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार आरपीसी,
ईनाम 01.00 लाख रूपये
ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री का विवरणः-
01. 01 नग INSAS रायफल 03 मैगजीन
02. 02 नग 12 बोर रायफल एवं सेल
03. 01 नग बीजीएल लांचर, 10 नग सेल एवं पोच के
04. 04 नग Muzzle Loading Rifle
05. स्केनर सेट
05. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद ।
ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के तोड़का-कोरचोली के जंगल में पश्चिम बस्तर डिवीजन के DVCM दिनेश मोड़ियम, PLGA कंपनी नम्बर 02, PLGA Platoon & Militia Company के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर,एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम माओवादियों के विरूद्ध अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही में पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी, ACM और मिलिशिया कंपनी के 08 हार्ड कोर माओवादियों को सुरक्षा बलो ने मार गिरया गया । मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है ।
ये खबर भी पढ़ें : सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार के वास्तु टिप्स
वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी जिला बीजापुर अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है ।
ये खबर भी पढ़ें : Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे l
ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की