
काशीराम नगर के जर्जर मकानों से मठपुरैना प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानों में शीघ्र व्यवस्थापित होंगे 100 परिवार
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिए 100 भवन स्वामियों को आबंटन पत्र
रायपुर। आज प्रातः प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की विशेष उपस्थिति में नगर पालिक निगम की ओर से काशीराम नगर आवासीय योजना के जर्ज़र मकानों में निवास कर रहे 100 भवन स्वामियों को मठपुरैना के प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर के पक्के रिक्त मकानों हेतु आबंटन पत्र विधायक कार्यालय में विधायक के करकमलों से वितरित कर दिए गए।

इन 100 भवन स्वामियों को शीघ्र काशीराम नगर से मठपुरैना के पक्के मकानों में व्यवस्थापन दे दिया जायेगा. आबंटन पत्र प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बंधित 100 भवन स्वामियों ने इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर जिला कलेक्टर एवं रायपुर नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर निगम जोन 3 के पूर्व जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, पूर्व पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, निगम अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश यदु, योगेश कडु की उपस्थिति रही।