Raipur News: सर्विस रोड में अभियान चलाकर 4 गाड़ियां जब्त, 15 को हटाया
Raipur News: सर्विस रोड में अभियान चलाकर 4 गाड़ियां जब्त, 15 को हटाया
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नागरिको को सुगम आवागमन सडक मार्गो में सहजता से उपलब्ध करवाने की दृष्टि से नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देषानुसार प्रतिदिन नियमित रूप से सभी जोनो की नगर निवेष विभाग टीमो एवं निगम मुख्यालय नगर निवेष विभाग उडनदस्ता द्वारा छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 6 नगर निवेष विभाग की टीम द्वारा जोन 6 जोन कमिष्नर रमेश जायसवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम के साथ मिलकर जोन 6 के क्षेत्र में संजय नगर बकरा मार्केट एवं संतोषी नगर सर्विस रोड में अभियान चलाकर सडक पर विगत लंबे समय से रखे 4 कंडम वाहनों को हटाकर सडक मार्ग की बाधा जनहित में सुगम आवागमन देने दूर करने की कार्यवाही की । 4 वाहनो को जप्त करने सहित 15 अन्य वाहनो को सडक से हटाकर नागरिको को सुगम आवागमन सडक मार्ग पर उपलब्ध कराया गया ।