
बीजापुर। जिले के थाना पामेड़ क्षेत्र के काउरगुटटा जंगल क्षेत्र से चार किग्रा की आईईडी बरामद कर सूझबूझ और सतर्कता से निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कैंप काउरगुटटा से सीआरपीएफ 151 की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग अभियान पर निकली थी। अभियन के दौरान आज साेमवार सुबह 151 सीआरपीएफ की बीडी टीम ने काउरगुटटा – जिड़पल्ली के मध्य रोड से नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार किग्रा का आईईडी बरामद किया। आईईडी को सीआरपीएफ 151 की बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रियकर दिया। नक्सलियाें ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए,नाकाम कर दिया है।
