Join us?

अपराध
Trending

हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या मामले में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार

सूरजपुर । सूरजपुर के दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सूरजपुर के एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी शामिल है।


आईजी अंकित गर्ग ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हत्या के आरोपियों में कुलदीप साहू पिता अशोक साहू के अलावा आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा, फुल सिंह पिता गनपथ सिंह, चंद्रकांत चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी, और सूरज साहू पिता राजाराम साहू हैं। पांचों ने मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और पुत्री की हत्या की।
चौधरी ने एक दिन पहले ही जारी किया था बयान
बता दें कि हृस्ढ्ढ के जिलाध्यक्ष सीके चौधरी ने एक दिन पहले ही कुलदीप साहू को लेकर वीडियो जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि कुलदीप हृस्ढ्ढ के किसी पद पर नहीं है। उसे भाजपा सरकार जबरदस्ती शामिल कर रही है। चौधरी ने कहा था कि जो अपराधी है, उसके विरोध में खड़ा रहूंगा।
सब्जी काटने वाले चाकू से मार डाला
ढ्ढत्र अंकित गर्ग ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की हत्या की नियत से आरोपी कुलदीप साहू, सीके चौधरी और रिंकू सिंह उसके घर गए थे, मगर वे घर पर नहीं थे। यहां हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या की गई। दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए जाने के निशान मिले हैं।
उन्होंने बताया कि, एक आरोपी सूरज साहू बाकी सभी आरोपियों को भगाने में शामिल था। एक अन्य आरोपी गोल्डी हत्या के पहले कॉन्स्टेबल पर गर्म तेल फेंकने और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में शामिल था। उन्होंने कहा कि, जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है। इसके चलते आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।
इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा , सूरजपुर और सूरज साहू (23) ग्राम करंवा, चौकी लुटेरी, सूरजपुर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button