RADA
टेक्नोलॉजी

Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें

नई दिल्ली। पहले के मुकाबले अब भारत में लोग सेफ्टी फीचर्स से लैस कार लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनियां भी कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लेकर आ रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

वहीं, अब हर कार में 6-एयरबैग को अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को सेफ्टी प्रदान करते हैं। इसके बावजूद भी पैसेंजर्स को कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कुछ गलतियों की वजह से कार में लगे एयरबैग्स भी आपकी सुरक्षा नहीं पाएंगे। आइए इन गलतियों के बारे में जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

सीट बेल्ट जरूर लगाएं
गाड़ी में एयरबैग्स हो या न हों सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। हालांकि, एयरबैग्स वाली गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाना खतरनाक हो सकता है। दरअसल, हाल में आने वाली सभी गाड़ियों में ऐसा फीचर दिया गया होता है, अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो एयरबैग्स नहीं खुलते हैं। इस वजह से सीट बेल्ट लगाना कभी न भूलें।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

स्टीयरिंग के ज्यादा करीब न बैठें
ड्राइवर की तरफ का एयरबैग हमेशा स्टीयरिंग व्हील में इंस्टॉल किया जाता है। इस वजह से स्टीयरिंग के ज्यादा करीब नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि एयरबैग खुलने पर ड्राइवर का चेहरा घायल हो सकता है। वहीं, अगर आप स्टीयरिंग व्हील के ज्यादा पास बैठते हैं तो एयरबैग सही से नहीं खुल पाता है, जिसकी वजह से ड्राइवर को पूरी सुरक्षा नहीं मिल पाती है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

डैशबोर्ड को ज्यादा न सजाएं

हाल के समय में आने वाली सभी गाड़ियों में 6-एयरबैग दिए जाते हैं। जिसकी वजह से अब कार में को-ड्राइवर पर भी एयरबैग मिलता है। एयरबैग खुलने के लिए डैशबोर्ड से टकराता है। अगर कार के डैशबोर्ड पर कोई सामान रखा है तो उससे को-ड्राइवर को चोट लग सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

सीट कवर लगाने से पहले चांज करें
कुछ गाड़ियों में साइड एयरबैग भी लगे होते हैं। ऐसी गाड़ियों में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत होती है। ज्यादातर कारों में साइड एयरबैग सीट के अंदर लगे होते हैं। सीट कवर लगे होने की वजह से वह खुल नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से पैसेंजर को चोट लग सकती है। जिसे देखते हुए नई सीट कवर लगाने से पहले इसकी जांच जरूर करें।

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर

डैशबोर्ड पर पैर न रखें
चलती गाड़ी में कभी भी को-ड्राइवर को अपने पैर को डैशबोर्ड पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल जरा सी धमक के साथ एयरबैग खुल जाता है और वह तुरंत खुल जाता है। धमाके की वजह से आपका पैर भी टूट सकता है। इससे संबंधित कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है। वहीं, अगर को-ड्राइवर एयरबैग न हो तब भी डैशबोर्ड पर पैर नहीं रखना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका