सफाई कामगार निर्धारित से कम संख्या में मिलने 60 हजार रूपये का जुर्माना
सफाई कामगार निर्धारित से कम संख्या में मिलने 60 हजार रूपये का जुर्माना
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के तहत वार्ड नम्बर 6 की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित से कम संख्या में सफाई कामगार ड्यूटी पर मिलने और इससे वार्ड की सफाई व्यवस्था के प्रभावित होने पर सम्बंधित ठेकेदार पर 10 हजार रूपये का जुर्माना करने और नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत वार्ड 6 का सफाई ठेका निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन नम्बर 7 के वार्ड नम्बर 38 की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. यहां निर्धारित संख्या से कम सफाई कामगार ड्यूटी पर मिलने से वार्ड की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारण सफाई ठेकेदार पर 10 हजार रूपये और जोन सफाई गैंग पर 5000 रूपये का जुर्माना कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर किये जाने के निर्देश दिये. जोन क्रमांक 10 के वार्ड नम्बर 52 की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करने पर जोन कार्यालय मार्ग पर नाले में कचरा भरा पाए जाने पर, निर्धारित संख्या से कम संख्या में सफाई कामगार ड्यूटी पर मिलने से वार्ड की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने पर स्वच्छता कमांडो ठेकेदार पर 5000 रूपये, जोन गैंग पर 5 हजार रूपये, वार्ड के सफाई ठेकेदार पर 25 हजार रूपये का जुर्माना करने और वार्ड के नियमित सफाई सुपरवाइजर श्री समीर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने दिये.