10 जुलाई के बाद अमृत मिशन फेस -2 से वार्ड 62, 63 क्षेत्र में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय नहीं किये जाएंगे
10 जुलाई के बाद अमृत मिशन फेस -2 से वार्ड 62, 63 क्षेत्र में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय नहीं किये जाएंगे
रायपुर – नगर पालिक निगम, रायपुर के जोन क्रमांक 6 के जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अमृत मिशन फेस-2 के तहत संजय नगर में 34 लाख लीटर क्षमता के नवीन उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और संजय नगर क्षेत्र जोन कमांक 06 के क्षेत्र के अंतर्गत शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड कमांक 62 एवं शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड कमांक 63 के अंतर्गत टिकरापारा के प्रस्तावित क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्युशन वाटर सप्लाई पाईन लाईन बिछाये जाने व घरेलू नल कनेक्शन, वॉटर मीटर सहित प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए टेस्टिंग कमीश्निंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जो हितग्राही किसी कारणवश अब तक घरेलू नल कनेक्शन नहीं ले पाये हैँ, वे दिनांक 10 जुलाई 2024 तक संबंधित जोन 6 कार्यालय के जोन जल विभाग में संपर्क कर आवेदन सम्पतिकर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ प्रस्तुत कर सकते हैँ, ताकि अतिशीघ्र घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जा सके। इस अंतिम नियत तिथि दिनांक 10 जुलाई 2024 के पश्चात् अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय नही किया जायेगा। इसके उपरांत उक्त हितग्राहियों को नगर निगम का पूर्ववत घरेलू नल कनेक्शन नियमानुसार कार्यवाही करने के पश्चात दिया जायेगा। जोन 6 जोन कमिश्नर ने आगे जानकारी दी है कि नियमित जलप्रदाय के दौरान पानी कम आने, प्रेशर की कमी, लीकेज आदि की सूचना भी कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड नम्बर 62 और शहीद ब्रिगेडयर उस्मान वार्ड नम्बर 63 से संबंधित क्षेत्रों के लिए नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 के उप अभियंता जल श्री हिमांशु चंद्राकर को उनके मोबाइल नम्बर 8982203765 पर दी जा सकती है।