
6 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 7 सीटर कारें
नई दिल्ली। लोगों को लगता है कि कम कीमत में 7 सीटर कार नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है। भारतीय मार्केट में दो ऐसी गाड़ियां आती है जो 6 लाख रुपये से कम कीमत में 7 सीटिंग ऑप्शन्स के साथ आती हैं। इस कीमत पर आप लोगों को Maruti Suzuki Eeco और Renault Triber आती है। आइए जानते है कि यह किन 7 सीटिंग के साथ किन फीचर्स के साथ आती है।

ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं सोभिता धूलिपाला? ‘मेड इन हेवन’ – Pratidin Rajdhani
Renault Triber
कीमत- इसकी बेस-स्पेक Petrol Manual की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक AMT ट्रिम की कीमत 8.98 लाख रुपये तक है।
Variants- यह चार वेरिएंट में आती है, जो RXE, RXL, RXT और RXZ है।
Colour Options- आइस कूल व्हाइट, सीडर ब्राउन, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर, स्टील्थ ब्लैक है। सभी कलर के साथ ब्लैक रूफ दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : बच्चों के लिए मानसून में पोषण से भरपूर व्यंजन – Pratidinrajdhani.in
इंजन- रेनो ट्राइबर को 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-Speed Manual Transmission या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है।
ये खबर भी पढ़ें : काम के दौरान तनाव कम करने के लिए योगासन – Pratidinrajdhani.in
Mileage – इसका 1-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 11.29 kmpl और 1-लीटर ऑटोमेटिक का माइलेज 12.36 kmpl है।
कितनी जगहदार- इसमें आराम से 6-7 लोग बैठ सकते हैं। इसके दूसरे पक्ति की सीटों पर तीन पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसके तीसरे पंक्ति की सीटें केवल बच्चों या छोटे कद के वयस्कों के लिए ही सही जगह है। बूट स्पेस की बात करें तो एक या दो छोटे बैग के लिए ही पर्याप्त जगह है। वहीं, तीसरी पंक्ति को मोड़ने या हटाने के बाद बूट स्पेस की कैपेसिटी 680 लीटर तक बढ़ जाती है।
कितनी है सेफ- सेफ्टी के मामले में ट्राइबर में चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , हिल स्टार्ट असिस्ट , रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स – Pratidinrajdhani.in