दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 8 गिरफ्तार
दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 8 गिरफ्तार
रायपुर। आईपीएल का सीजन चल रहा है, और इसके साथ ही सटोरिये भी सक्रिय हैं। हर मैच पर लाखों-करोड़ों का दांव लगता है। वहीं रायपुर पुलिस इन सटोरियों के नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही एक मामले में रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल से कई सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप-मोबाइल सहित कई बैंक के पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। वहीं कई खतों में लाखों रुपए जमा हैं। मामला गंज थाना का है।
दरअसल 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित सत्कार होटल गली पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को व्यक्ति को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलना पाया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाईल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाईल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया गया।