अपराध
Crime news : एसपी ने टीआई और एएसआई को किया निलंबित
Crime news : एसपी ने टीआई और एएसआई को किया निलंबित
कोरबा. कटघोरा थाना के टीआई और एएसआई पर एसपी ने निलंबन की कार्यवाही की है. बता दें कि कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किए जाने के मामले में एसपी ने निलंबित किया था. वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव व एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!थाना प्रभारी और एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा बिना एफआईआर दर्ज किए और बिना रोज नामचा के 24 घंटे से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाकर गया था. एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई. जांच सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया. एसपी की इस कार्यवाही से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
