लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अमरावती सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है. वह पहले निर्दलीय सांसद थीं. बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बीजेपी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है.
कौन हैं नवनीत राणा?
नवनीत राणा अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद हैं. 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. वह बीजेपी की समर्थक रही हैं. अप्रैल 2022 में, मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के आरोप लगे थे.avati-ntc-1906763-2024-03-27