Raipur News : गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर ठेला-गुमटियों पर जुर्माना
Raipur News : गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर ठेला-गुमटियों पर जुर्माना
रायपुर। कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिँह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है. कचरा एवं गंदगी फैलाने वाले एवं दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को कड़ी समझाईश देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. उनसे दुकान में डस्टबिन रखने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में नियमित देकर राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील की जा रही है. इस क्रम में नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है . इसके तहत जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के तहत गणपत चौक हीरापुर एवं टाटीबंध के बाजार क्षेत्रों में 11 ठेला गुमटियों में गंदगी, कचरा फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर कुल 2300 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए सम्बंधित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर वसूला. सभी जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने एवं स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में दी, अन्यथा की स्थिति में अभियान लगातार चलाकर दुकानों में गंदगी मिलने, डस्टबिन नहीं मिलने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारों पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गयी.