अपराध
मैग्नेटो माल चौक के पास देर रात तक सिगरेट, कोलड्रिंक की, सील बंद
मैग्नेटो माल चौक के पास देर रात तक सिगरेट, कोलड्रिंक की, सील बंद
बिलासपुर। देर रात तक खुले रहने वाले पान, सिगरेट के दुकानों को बंद कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। जिसके परिपालन में मैग्नेटो माल चौक स्थित साई पान सेंटर को पुलिस के द्वारा रात्रि 11.00 बजे तक पान सेंटर बंद करने का नोटिस दिया गया था परंतु उक्त पान सेंटर संचालक द्वारा रात्रि 12 बजे के बाद भी पान सेंटर चालू करके रखने से वहां पर लोगों एवं वाहनों का जमावडा हो रहा था जिससे यातायात की भी समस्या हो रही थी जिस हेतु उक्त पान सेंटर को सील बंद करने हेतु श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाईन के माध्यम से नगर निगम आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया था जिसके तारतम्य में 4.4.24 को नगर निगम जोन क्रमांक – 4 दल के द्वारा थाना तारबाहर पुलिस बल के साथ सांई (ठाकुर) पान सेंटर को सील बंद की कार्यवाही की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

