छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो सहेलियों पर भालुओं ने किया हमला

तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो सहेलियों पर भालुओं ने किया हमला

कोरबा जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो सहेलियों पर भालुओं ने हमला कर दिया। एक महिला ने चीख पुकार मचाना शुरू किया तो भालू वहां से भाग गया। वहीं दूसरी महिला को मरा हुआ समझकर दूसरा भालू भी वहां से भाग गया। यह घटना बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के शैगोन जंगल का है।

ये खबर भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्व एशिया में करीब 30 करोड़ लोग इस गंभीर समस्या के शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला फूल कुंवर (50) और चंद्रमति (55) दोनों टापरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों महिलाएं सुबह करीब 9 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने गांव से लगे जंगल में गए। इस दौरान अचानक से भालुओं ने उनपर हमला कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : लिवर को हेल्दी रखना है, तो आज ही छोड़ें ये आदतें

एक भालू ने चंद्रमति पर हमला किया तो वह गड्ढे में जा गिरी और बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर भालू वहां से भाग गया। वहीं फूलकुंवर भी चीख-पुकार मचाती रही और 5 मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चलता रहा। फिर वह भालू भी वहां से भाग गया। तब कहीं फूलकुंवर की जान बची।

ये खबर भी पढ़ें : नगर निगम ने डूंडा में 5 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी

घायल महिलाओं को पहुंचाया मेडिकल अस्पताल
वह खून से लथपथ थी और किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। परिजन बेहोश पड़ी चंद्रमति को घर लेकर गए। वहां उन्होंने 112 और वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रानी के स्टाइल से सीखें, साड़ी में पाएं मॉडर्न एथनिक ग्लैमर Honda QC1 आपका अगला इलेक्ट्रिक साथी ऐसे डिज़ाइनों से छा जाओगी – हर कोई पूछेगा, कहां से सिलवाया POCO F6 बनाम POCO X7 Pro — किसे चुनेंगे आप?