छत्तीसगढ़

दुकानों के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड गैस कटर से काटकर जब्त

दुकानों के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड गैस कटर से काटकर जब्त

रायपुर। रायपुर शहर के व्यवसायिक मार्गों में स्थित दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड के कारण वाहनों की पार्किंग में असुविधा होने के साथ-साथ टैªफिक जाम की समस्या होती रही है। दुकान के बाहर फुटपाथ में लोहे के विज्ञापन बोर्ड स्थापित कर फुटपाथ के हिस्से को घेर कर रेस्टोरेंट संचालको द्वारा अपनी दुकान सीमा के बाहर ग्राहको के बैठने के लिए टेबल कुर्सी रखी जाती है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किये जा रहे कब्जें को रोकने तथा दुकानों के सामने पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रायपुर, डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज शहर के दो व्यवसायिक मार्ग, रिंग रोड से कटोरा तालाब नेताजी होटल तक एवं जी.ई. रोड से गोल चैक होते हुए रिंग रोड तक मार्ग के दोनो ओर स्थित दुकानो के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड को गैस कटर की मदद से काट कर जब्त किये जाने की कार्यवाही की गई।
उपरोक्त दोनो मार्गों में स्थित दुकानों के बाहर फुटपाथ पर अत्यधिक संख्या में लोहे के फ्रेम से बने अनाधिकृत बोर्ड दुकान संचालकों द्वारा लगाये गये थें। पार्किंग हेतु दुकानों के सामने पर्याप्त स्थल नहीं होने के कारण ग्राहकों द्वारा अपनी गाडियां सड़क पर खड़ी की जा रही थी। जिससे इन मार्गों में प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के यातायात को बाधित कर रहे ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध जोन क्र 04, 05, 10 एवं नगर निवेश मुख्यालय के उड़नदस्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इस दौरान जी.ई. रोड से गोल चैक होते हुए रिंग रोड जाने वाले मार्ग से लगभग 50 एवं रिंग रोड से कटोरा तालाब नेताजी होटल तक जाने वाले मार्ग सें लगभग 65 अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड को जब्त कर संबंधित जोन कार्यालयों में रख गया। यातायात को बाधित कर रहे दुकानो के सामने लगे अनाधिकृत बोर्ड के विरूध आज प्रातः 6 बजे से ही कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। जोन क्र. 04, 05, 10 एवं नगर निवेश मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने शहर के समस्त व्यवसायिक मार्गों में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहें दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड एवं दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही के निर्देश समस्त जोन कार्यालयों को दिये है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई मारुति की XL7 कार ! नज़र डाले इसके शानदार फीचर्स पे जेनीलिया के कुछ क्लासिक इयररिंग्स जो हर लड़की के पास होने चाहिए क्या ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़ता है फर्टिलिटी क्षमता को खतरा? ऐसी भी कुछ जगह है जहां उनका जाना मुश्किल है